मैं उनकी टांग खींचता तो मेरी टांग भी खींची जाती ः Ex. सीआईडी इंस्पेक्टर वीएल सोलंकी
(जी.एन.एस.) मुंबइ, दि 17 मुम्बई से रिपोर्टर लकी जैन की स्पेशल रिपोर्ट। सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर केस में सच को कोर्ट में बताने के लिए लंबे समय से पेशी का इंतजार कर रहे सबसे पहले अनुसंधान अधिकारी और सीबीआई के गवाह रहे सीआईडी इंस्पेक्टर वीएल सोलंकी के बयान हुए। सोलंकी ने बुधवार को मुंबई स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बताया कि सोहराबुद्दीन की प्रारंभिक जांच के लिए उसे उदयपुर सेंट्रल जेल