मार्च से पहले पताही से उड़ेगा जहाज:मंत्री
(जी.एन.एस) ता. 02 मुजफ्फरपुर छोटी उड़ान के लिए पताही हवाई अड्डा उपयुक्त है। सर्वे के बाद तैयारी की गति इसी तरह से रही तो अगले साल मार्च से पहले यहां से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी। नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा की पहल पर हवाई अड्डा सर्वे को आई राइट्स की टीम ने यह संकेत दिये। राइट्स के चीफ प्रोजेक्ट प्रबंधक अरूण कुमार ने सभी जगह की मापी कराने के