प्याज हुआ महंगा, 10 दिन के भीतर थोक मंडी में 7-10 रुपए/किलो बढ़े दाम
(जी.एन.एस) ता.19 नई दिल्ली उत्पादक राज्यों से आपूर्ति में बाधा आने से पिछले दस दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की थोक कीमतें 23 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। व्यापारियों के एक संगठन ने यह बात कही। खुदरा बाजारों में भी प्याज की कीमतों में तेजी आई है और यह 30 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। आलू एवं प्याज व्यापारी संघ (आजादपुर मंडी) के महासचिव