केदारपुरी का सौंदर्य निखार रही ब्रह्मवाटिका, केंद्रीय गृहमंत्री का भी मोहा मन
(जी.एन.एस) ता. 02 रुद्रप्रयाग समुद्रतल से 11500 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारपुरी में पुलिस टीम की ओर से तैयार की गई ब्रह्मवाटिका ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का मन भी मोह लिया। उन्होंने वाटिका तैयार करने वाले दारोगा बीसी पाठक की इस पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। वाटिका में इन दिनों खिले ब्रह्मकमल समेत तरह-तरह के फूल सम्मोहन सा बिखेर रहे हैं। बाबा के दर्शनों को आने