जल्द सरेंडर कर सकती हैं हनीप्रीत, ले रहीं कानूनी सलाह
(जी.एन.एस) ता 03 पंचकूला डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा के बाद से फरार चल रहीं उनकी करीबी हनीप्रीत इंसां सोमवार को सरेंडर को कर सकती हैं। हालांकि, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि वह कहां सरेंडर करेंगी। इस बीच हनीप्रीत के संभावित सरेंडर को देखते हुए पंचकूला और गुड़गांव में कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंचकूला के तमाम पुलिस अफसर कोर्ट