50 लाख जीत गई जमशेदपुर की अनामिका, एक करोड़ जीतेगी
(जी.एन.एस) ता 03 जमशेदपुर कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) सीजन-9 में एक करोड़ रुपये जीतने वाली जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार ने सोमवार को इस शो के दौरान 50 लाख रुपये जीत लिए। निर्धारित समय खत्म होने से खेल रुक गया। अनामिका मंगलवार को अब इस शो में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर उनके सवालों का उत्तर देती नजर आएंगी। एक करोड़ रुपये जीत कर सबको रोमांचित कर देंगी। रात