पुलिस चेकिंग में पीवीएस मॉल फेल, आठ दिन में सुधार का अल्टीमेटम
(जी.एन.एस) ता. 03 मेरठ काम नहीं कर रहे अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे भी सही हालत में नहीं, -नहीं लगा है जाल, सुरक्षा गार्डो का भी अभाव, मॉल कल्चर से रूबरू कराने वाले पीवीएस मॉल की व्यवस्था पुलिस की चेकिंग में फेल साबित हुई। करीब एक घंटे की चेकिंग के बाद मॉल प्रबंधन को एसपी सिटी ने व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आठ दिन का अल्टीमेटम दिया। व्यवस्था सुचारू नहीं होने