उम्र के 40वें पड़ाव में आकर ऐसा महसूस कर रही हैं लिसा स्नोडन
(जी.एन.एस) ता 03 लंदन मॉडल और टीवी प्रेजेंटर लिसा स्नोडन का कहना है कि उम्र के 40वें पड़ाव में आकर वह बहुत खुश हैं और अब वह अधिक आत्मविश्वासी हो गई हैं। उन्हें लगता है कि उम्र का 40वां पड़ाव जीवन का सबसे शानदार पल होता है। वेबसाइट फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, लिसा (45) का कहना है कि वह बीते कुछ वर्षों में जो भी थीं, उन्होंने