सौंदर्य को निखारने वाली प्राचीन गुफाए अंधेरे में गुम
(जी.एन.एस) ता. 03 गंगोलीहाट गुफाओं को पर्यटन सर्किट से जोड़ कर सैलानियों को नैसर्गिक सौंदर्य के साथ आध्यात्म से जोड़ने का सरकार का दावा 17 वर्षों में भी साकार नहीं हो सका है। जिले की एक दर्जन गुफाओं में केवल पाताल भुवनेश्वर को छोड़ अन्य गुफाएं आज भी गुमनाम हैं। इन गुफाओं का इतिहास भी अंधेरे में भटक रहा है। सीमांत जिले का गंगावली क्षेत्र गुफाओं के मामले में धनी