बिहार की इन बेटियों ने दिखाई हिम्मत, कहा- दहेज देकर शादी नहीं
(जी.एन.एस) ता. 03 पटना बिहार में शराबबंदी के बाद अब ना तो कोई दहेज की मांग करेगा और ना इसके लिए कोई बेटी जिंदा आग में झोंकी जाएगी। एक बहुत बड़ी सामाजिक पहल का गवाह बना पटना का बापू सभागार, जहां दहेज प्रथा को समूल नष्ट करने की लोगों ने शपथ ली। सभागार में बाल विवाह और दहेज विरोधी महाअभियान के आगाज के मौके पर बेटियों ने जो आपबीती सुनायी