वैष्णव देवी के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी की शुरूआत!
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए, उत्तर रेलवे 82651/82652 यशवंतपुर-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-यशवंतपुर सुविधा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी को उसकी मौजूदा समय-सारणी, ठहरावों के साथ इसके सेवा दिनों में निम्नानुसार विस्तार प्रदान किया है:- 82651 यशवंतपुर-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा सुविधा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 07.10.2017 से 28.10.2017 तक प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर से तथा 82652 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-यशवंतपुर सुविधा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.10.2017 से