गिरफ्तारी से पहले चार दिनों तक बठिंडा में थी हनीप्रीत
(जी.एन.एस) ता 04 चंडीगढ़ डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की करीबी हनीप्रीत गिरफ्तारी से पहले पंजाब के बठिंडा में छिपी हुई थी। वह वहां चार दिनों से एक डेरा प्रेमी महिला के घर पर थी। वह वहीं से चंडीगढ़ और फिर जीरकपुर पहुंची थी। हनीप्रीत की खेवनहार महिला थी सुखदीप कौर। हनीप्रीत के साथ सुखदीप कौर भी पुलिस की गिरफ्त में आ गई। सुखबीर कौर मूल रुप से