सरकार व संगठन ने मिलाया हाथ, वीरभद्र-सुक्खू में सुलह
(जी.एन.एस) ता 04 शिमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली बेशक बिलासपुर में हुई लेकिन इसका असर कांग्रेस के भीतर शिमला में देखा गया। इस रैली के तत्काल बाद प्रदेश सरकार के मुखिया और संगठन यानी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एक्शन में आ गए। दोनों ने ओकओवर में हुई खास बैठक में हाथ मिलाया और राहुल इसी के साथ अब इन नेताओं के बीच चल रही ‘रार’ पर भी विराम लग