केबीसी में एक करोड़ जीत गई जमशेदपुर की अनामिका, मनाया जश्न
(जी.एन.एस) ता 04 जमशेदपुर कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन-9 में अनामिका मजूमदार ने जिस सवाल का जवाब दे एक करोड़ रुपये जीता, उसका प्रसारण मंगलवार को हुआ। अनामिका मजूमदार ने इसका जश्न बाराद्वारी स्थित घर पर परिवार व दोस्तों के संग मनाया। टीवी के सामने बैठी अनामिका पर पति सत्यप्रिय मजूमदार, बेटी प्रेरणा, बेटा अर्नब, घोड़ाबांधा से आए दोस्त शिखा रायचौधरी व उनके पति तरुणब रायचौधरी ने फूल बरसाए, तो