साइकिल से दुनियां नाप रहे प्रदीप का गरुड़ पहुंचने पर भव्य स्वागत
(जी.एन.एस) ता. 04 बागेश्वर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने जा रहे साइकिल सवार प्रदीप का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कई संगठनो ने गरुड़ बाजार में उनका फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया। गरुड़ तहसील की देवनाई घाटी के रिठाड़ गाव निवासी प्रदीप राणा देहरादून में ग्राफिक ऐरा में आईटी के छात्र हैं। उनके पिता डॉ. किशन राणा सामाजिक कार्यकर्ता हैं और माता पुष्पा