चिप्स के पैकेट में निकला खिलौना निगल गया, 4 साल के बच्चे की मौत
(जी.एन.एस) ता. 04 मुंबई बच्चों के मामले में आपको कितनी सतर्कता बरतनी होती है, इस घटना से पता चलता है। कांदिवली के एक घर में 4 साल के बच्चे की मौत की वजह से मातम छा गया था। इस चार साल के पीयूष खुशवाह को उसके पिता ने दुकान से चिप्स का पैकेट खरीद कर लाया, जिसमें फ्री का एक टॉय था। चिप्स खाते समय पीयूष उस टॉय को भी