4 साल से चल रही थी कांग्रेसी नेता से रंजिश, दो लाख में सुपारी लेकर शार्प शूटरों ने किया खात्मा
(जी.एन.एस) ता. 04 भरतपुर बहुचर्चित काॅग्रेस ब्लास्ट अध्यक्ष दानसिंह हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने मामले में यूपी के दो शार्प शूटरो सहित पाॅच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हत्या को रंजिश के चलते अंजाम दिया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर अनिल कुमार टांक के मुताबिक 11 सितम्बर को शाम के समय करीब 7 बजे गांव साबौरा से भरतपुर अपने