हमारा ईमानदारी पूर्ण परिश्रम फिर स्वर्णिम इतिहास लिखेगा -भावसार
झाबुआ, 4 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। आगामी समय हम सब के लिए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मिले पदो और दायित्वों पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का समय हैं। संगठन सभी दायित्ववानों के कार्य के आधार पर अपने जनाधार को और अधिक मजबूत कर एक बार फिर जनता की सेवा के लिए प्रदेश और देश में सत्तारूढ़ होकर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मन्त्र ’’सबका साथ , सबका विकास ’’ को साकार रूप