हनीप्रीत हवालात में बेचैन तबीयत बिगड़ने का ड्रामा किया तो आधी रात में हुआ मेडिकल
(जी.एन.एस) ता 05 चंडीगढ़ कभी रानी की तरह ऐशो-आराम की जिंदगी गुजारने वाली वाली हनीप्रीत की हवालात में रातें जाग कर कट रही हैं। वह हवालात में बेहद बेचैन है आैर रातभर टहलती रहती है। आधी रात तक पुलिस अफसरों की मौजूदगी में टीम ने एक के बाद एक कई सवाल दागे तो उसने तबीयत बिगड़ने की बात कही। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि