विवादास्पद रोधे मां ने संभाली SHO की कुर्सी, हाथ जोड़कर खड़े रहे बड़े साहब
(जी.एन.एस) ता 05 नई दिल्ली दिल्ली के विवेक विहार थाने में विवादास्पद धर्मगुरु राधे मां के प्रति खाकी का सम्मान देख सब चकित रह गए। थाने में पहुंचते ही राधे मां थानाध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हो गईं। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद एसएचओ ने उनका स्वागत किया और अपनी कुर्सी छोड़ दी। राधे मां का आशीर्वाद लेने के लिए वो भी कतार में लग गए, विवेक विहार थाने