राज ठाकरे का हल्लाबोल, रैली के लिए पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी
(जी.एन.एस) ता. 05 मुंबई मुंबई के एल्फिंस्टन स्टेशन पर हुए हादसे के विरोध में मनसे सुप्रीमो राज ठाकरे ‘महारैली’ कर रहे हैं. मेट्रो थिएटर से लेकर चर्चगेट तक जाने वाली इस महारैली को मुंबई पुलिस ने फिलहाल परमिशन नहीं दी है. इसके बावजूद मनसे नेता और कार्यकर्ता चर्चगेट स्टेशन की ओर बढ़ रहे हैं. हालात ना बिगड़े इसके लिए पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया है. रैली के पहले राज ठाकरे