दाऊद और अनीस पर भी रंगदारी का मामला दर्ज
(जी.एन.एस) ता. 05 मुंबई ठाणे पुलिस ने मंगलवार रात इकबाल कासकर पर तीन करोड़ रुपये की रंगदारी का एकऔर मामला दर्ज किया। इस मामले में कासकर के दो भाइयों दाऊद इब्राहिम और अनीस इब्राहिम को भी अरोपी बनाया गया है। भारत से भागने के बाद दाऊद पर रंगदारी का यह पहला मामला दर्ज हुआ है। मुंबई के शृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में दाऊद पहले से ही आरोपी है। नए मामले में