बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंसेफ्लाइटिस पीड़ित पांच बच्चों ने तोड़ा दम
(जी.एन.एस) ता 05 गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के इंसेफ्लाइटिस वार्ड में बीते 24 घंटे में पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं 19 नये मरीज भर्ती हुये है। भर्ती मरीजों में गोरखपुर से छह, सिद्धार्थनगर से दो, देवरिया से दो, कुशीनगर से चार, संत कबीरनगर से एक, गोण्डा से एक, बलिया से दो व बिहार से एक मरीज है। मृतकों में गोरखपुर के आलोक 6 वर्ष, बिहार के धीरज वर्ष,