हनीप्रीत के लिए सुखदीप के घर में लगे थे नए एसी, दरवाजे पर काला शीशा
(जी.एन.एस) ता. 05 बठिंडा पंचकूला हिंसा की मोस्टवांटेड हनीप्रीत बठिंडा बल्लुआना गांव में राम रहीम के भरोसेमंद ड्राइवर इकबाल की पत्नी सुखदीप कौर के घर में छिपी हुई थी। घर में हनीप्रीत को कोई परेशानी न हो इसके लिए वहां एसी की व्यवस्था की गई। यही नहीं, दरवाजे पर भी काले शीशे लगाए गए, ताकि बाहर से कोई व्यक्ति अंदर न देख सके। दैनिक जागरण की टीम जब सुखदीप कौर