आशा वर्करों का जिला स्तरीय चुनाव कल
(जी.एन.एस) ता. 05 फाजिल्का आल इंडिया आशा वर्कर यूनियन पंजाब एटक की प्रांतीय कमेटी के फैसले अनुसार सभी जिलों के चुनाव करवाने सबंधी अभियान शुरू किया गया है। ब्लाक अध्यक्ष बिमला रानी व राज रानी तथा प्रेमिला देवी ने बताया कि इस चुनाव अभियान के अंतर्गत जिला फाजिल्का की आशा वर्करों का चुनाव सात अक्टूबर को स्थानीय प्रताप बाग में दोपहर 12 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव दौरान