मिलिए इन क्रिकेटरों के हमशक्लों से, नहीं है खास अंतर
(जी.एन.एस) ता. 05 तेंदुलकर:क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया में अपने जैसा भले ही कोई न मिला हो लकिन असल दुनिया में ऐसा नही है। सचिन तेंदुलकर के हमशक्ल बलवीर सिंह एक दम सचिन के तरह से दिखते हैं। बलवीर का कद उनका स्टाइल सब सचिन की तरह ही है उन्होंने सचिन के साथ काम भी किया हुआ है और वो कई बार सचिन