‘गोलमाल अगेन’ के नए गाने में बोले स्टार्स ‘हम नहीं सुधरेंगे’
जी.एन.एस) ता. 06 रोहित शेट्टी की हिट कॉमेडी सीरीज़ ‘गोलमाल’ का चौथा भाग इस दिवाली को रिलीज़ होने वाला है। इस फिल्म का नया गाना आया है ‘हम नहीं सुधरेंगे’।इससे पहले इसका टाइटल ट्रेक जारी हुआ था। ‘हम नहीं सुधरेंगे’ को अरमान मलिक ने गाया है। धुन कैची है, जिसे अमाल मलिक ने तैयार किया है। इससे पहले ‘गोलमाल अगेन’ के ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटे में 20 मिलियन यानि