आधा दर्जन पेट्रोल पंप हैं आग की जद में
(जी.एन.एस) ता. 06 जमशेदपुर शहर के आधा दर्जन पेट्रोल पंप आग की जद में आ सकते हैं। ये पेट्रोल पंप बारूद के ढेर पर हैं। इन पंपों के 10 मीटर के दायरे में चूल्हे जलते हैं और माचिस व लाइटर जलाई जाती हैं। साकची और बिष्टूपुर में कई ऐसे पंप हैं, जिनके बगल में चाय की दुकानें हैं, इडली डोसा के लिए ठेले लगते हैं, पान की दुकानों पर सिगरेट