60 साल में क्या किया जो अब मोदी को तीन साल में करना है: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल
(जी.एन.एस) ता. 06 हमीरपुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि 70 साल में से 60 साल राज आपने किया, तो आपने क्या किया जो अब सब कुछ मोदी को तीन साल में ही करना है। धूमल ने प्रधानमंत्री मोदी के सुझाव कि शीतल पेयजलों में फलों का रस डाला जाए, को बहुत ही बढिय़ा बताते हुए कहा कि एक ओर उपभोक्ताओं को ताकत मिलेगी