सीबीआई ने वन निगम के दफ्तर में खंगाला रिकार्ड
(जी.एन.एस) ता. 06 शिमला गुड़िया दुराचार और हत्या मामले में सीबीआई ने शील और महासू बीट के महिला और पुरुष फॉरेस्ट गार्ड से लंबी पूछताछ की। सुबह करीब 11 बजे दोनों गार्डों को उस स्थान पर ले जाया गया, जहां गुड़िया की लाश मिली थी। इसके बाद सीबीआई गार्डों के साथ फॉरेस्ट कॉरपोरेशन डिपो पहुंची। यहां उन लोगों का रिकार्ड खंगाला गया, जिन्हें निगम की ओर से टीडी दी गई।