बयान से मुकरी हनीप्रीत, बोली- बठिंडा में नहीं रही कभी
(जी.एन.एस) ता. 06 पंचकूला डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। हनीप्रीतके बयान बदलने से पंचकूला पुलिस चक्कर में पड़ गई है। हनीप्रीत को लेकर पुलिस पंजाब आई और संगरूर में जांच के बद वह उसे बठिंडा लेकर आई। यहां आकर वह पंचकूला में अपने दिए बयान से साफ पलट गई। उसने साफ कहा कि वह