आजम अखिलेश से बोले, मुझसे आपकी राजनीति को खतरा हो तो चला जाऊं
(जी.एन.एस) ता 06 आगरा सपा परिवार तो अब रार से उबरता दिख रहा है, लेकिन संगठन के बड़े चेहरों के बीच सब ठीक नहीं है। राष्ट्रीय सम्मेलन के मंच पर आजम के संबोधन की कसक और अपने ही एक साथी पर निशाना साधने की बेबाकी, अखिलेश खेमे को बेचैन कर गई। आजम ने सीधे कह दिया कि कुछ लोग अखिलेश के कान भर रहे हैं, लेकिन वो पार्टी के लिए