चुनावी वायदे पूरे नहीं कर पाए सतपाल सत्ती
(जी.एन.एस) ता. 06 ऊना के भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने पांच साल में क्या किया इसका सारा बयौरा उनके रिपोर्ट कार्ड से मिलेगा। पढ़िए कौन से वायदे पूरे नहीं कर पाए सत्ती। विधानसभा क्षेत्र – ऊना सदर, विधायक का नाम – सतपाल सिंह सत्ती, टॉप फाइव वादे, शहर में पार्किंग व्यवस्था, अत्याधुनिक बस अड्डा, सड़कों का विस्तार, किसानों को समुचित सिंचाई सुविधा, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, कितने पूरे, कितने