एक तेंदुए के चलते मारुति कंपनी को लगा 125 करोड़ का चूना
(जी.एन.एस) ता. 06 गुरुग्राम मारुति के मानेसर प्लांट में तेंदुआ के घुसने से कंपनी को करीब 125 करोड़ का झटका लगा है। बृहस्पतिवार सुबह तेंदुआ घुसने के बाद इंजन डिपार्टमेंट का काम ठप रहा। करीब 2000 इंजनों का प्रोड्क्शन नहीं हुआ। जिसके कारण गाडिय़ों का प्रोड्क्शन भी प्रभावित रहा है। देर शाम तेंदुआ इंजन डिपार्टपेंट से निकलकर दूसरी जगह जाने के बाद प्रोड्क्शन की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन डरे-सहमे कर्मचारियों