चाेरों का आतंक, खातीपुरा में दुकानों के ताले टूटे
(जी.एन.एस) ता 07 जयपुर राजधानी जयपुर में चाेरों का आतंक जारी है। वैशाली नगर थानांतर्गत खातीपुरा के चांद बिहारी नगर में शनिवार अलसुबह दो दुकानों के ताले टूटे मिले। जिनमें एक दुकान रानी सा राजपूती ड्रेस की है और दूसरी दुकान ज्वेलरी की है। घटना आज सुबह 5:30 बजे की है। वैशाली नगर थाने की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी। चांद बिहारी नगर में आरएस ज्वैलर्स