दुबई में जब ‘छम्मक छल्लो’ पर नाचना पड़ा करीना कपूर को
(जी.एन.एस) ता. 07 करीना कपूर दो दिन पहले एक इवेंट के सिलसिले में दुबई में थीं। वहां उनसे जब ‘छम्मक छल्लो’ पर नाचने की गुजारिश की गई तो वे खुद को रोक नहीं पाईं।इसमें कोई शक नहीं कि करीन कपूर भारत की सुपरस्टार हैं। उनकी फिल्म आए न आए वे चर्चा में तो बनी ही रहती हैं। हाल यह ही कि सालभर से ज्यादा हो गया उनकी कोई फिल्म आए