झामुमो नेता रतिलाल टुडू से 58.39 लाख की धोखाधड़ी मामले में एक साल बाद होगी प्राथमिकी
(जी.एन.एस) ता. 07 धनबाद एक साल पूर्व जमीन बेचने के नाम पर झामुमो नेता रतिलाल टुडू से हुई 58.39 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अब प्राथमिकी होगी। वह भी उच्च न्यायालय के आदेश पर। आदेश मिलने के बाद रतिलाल एससी-एसटी थाना पहुंचे। न्यायालय के आदेश से पुलिस को अवगत करा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया। रतिलाल ने बताया कि झरिया में जमीन खरीदने के लिए उन्होंने पंकज प्रसून