चुनावी बिगुल से पहले वामपंथियों की कदमताल
(जी.एन.एस) ता. 07 शिमला हिमाचल में विधानसभा चुनाव का औपचारिक बिगुल नहीं बजा है लेकिन कामरेडों ने चुनावी ताल ठोंक दी है। वामपंथी बिग्रेड चुनाव प्रचार में जोर-शोर से उतर गई है। बड़ा सवाल यह है कि क्या इस बार विधानसभा में खाता खुल पाएगा या नहीं, क्या माक्र्स की विचारधारा पर लोग मुहर लगाएंगे? ऐसे सवाल इस कारण उठ रहे हैं क्योंकि हिमाचल की सियासत में वामपंथी संघर्ष व