‘करीब करीब सिंगल’ का ट्रेलर है खूब मजेदार
(जी.एन.एस) ता. 7 इरफ़ान खान की नई फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। अब तक बॉलीवुड में जो लव स्टोरी बनती रही हैं, ये फिल्म उससे अलग हट कर है। इसके ट्रेलर को देखना वाकई मजेदार है। हर सीन में इरफान छाए हुए हैं। इरफ़ान का कहना है ‘आमतौर में प्रेम कहानियों को लेकर यही बातें होती हैं कि उसमें लोग साथ जीने-मरने का दावा करने लगते