कृषि मंडी व देहलीगेट क्षेत्र से जब्त की 55 किलो पॉलीथिन, 3000 रु. का जुर्माना
(जी.एन.एस) ता 07 उदयपुर यूआईटी की लेक पेट्रोल टीम ने अभियान चलाकर 55 किलो पॉलीथिन जब्त की। टीम ने कृषि मण्डी और देहलीगेट क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अचार नमकीन मसाला से 43 किलो पॉलीथिन जब्त की। उद्योग के संचालक सुशान्त जैन ने टीम ने जुर्माना वसूल किया। इसी प्रकार टीम भोले मिष्ठान भंडर पर पहुंची, यहां 3.5 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए। इसके मालिक कैलाश साहू से जुर्माना