18 साल पुरानी मांग पूरी, धनपतडीह हाल्ट पर रुकी ट्रेन
(जी.एन.एस) ता. 07 दुमका दुमका-देवघर रेल खंड पर धनपतडीह हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया। इसके साथ ही लोगों की 18 साल पुरानी मांग पूरी हो गई। भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने नारेबाजी के बीच ट्रेन का स्वागत किया। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने हाल्ट का उद्घाटन किया। दुबे की सांसद निधि की 25 लाख राशि से हाल्ट स्टेशन का निर्माण किया गया है। सांसद