सरकार ने मुंह फेरा तो स्कूल जाने को छात्रों ने बनाई पुलिया
(जी.एन.एस) ता 09 उत्तरकाशी असी गंगा घाटी के गजोली के पास गजोली गाड पर तंत्र ने जब चार साल में एक पुल नहीं बनाया तो स्कूली नौनिहालों ने अभिभावकों के साथ मिलकर चार घंटे में एक अस्थायी पुलिया तैयार कर दी। यह पुलिया गजोली व नौगांव को इंटर कॉलेज भंकोली को जोड़ती है। इन दोनों गांवों के 45 छात्र-छात्राएं राइंका भंकोली में पड़ते हैं। अभी तक ये छात्र एक जर्जर