मरम्मत के बहाने रोज हो रही बिजली कटौती
(जी.एन.एस) ता. 09 जमशेदपुर शहर में इन दिनों बिजली विभाग खूब बिजली कटौती कर रहा है। 24 घंटे बिजली देने के दावे के बीच रोज तीन से चार घंटे तक बिजली कटौती हो रही है। कभी ग्रिड से बिजली कम मिलने की बात तो कभी कहीं मरम्मत का मामला। उपभोक्ताओं को रोज चार-पांच घंटे बिना बिजली के ही गुजारना पड़ रहा है। शंकोसाई समेत अन्य इलाकों में बिजली कटौती रही।