ऑफ रोड होने जा रही हैं एचआरटीसी की इतनी बसें
(जी.एन.एस) ता. 09 शिमला एचआरटीसी 10 साल पुरानी बसों को ऑफ रोड करने जा रहा है। हादसों की आंशकाओं को देखते हुए परिवहन निगम ने ऐसा फैसला लिया है। एचआरटीसी के बेड़े से 75 बसें ऑफ रोड की जा रही हैं। निगम इनकी नीलामी कर रहा है। इन बसों को सड़क पर दौड़ते हुए 10 साल से अधिक समय हो गया है। इनकी हालत ठीक नहीं है। ये बसें सड़क