इस दीपावली पर राज्य के 101 घर होंगे रोशन
(जी.एन.एस) ता 09 देहरादून प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के 53 गांव और 4700 तोक गांव अभी भी विद्युत रोशनी से वंचित हैं। इनमें करीब 98 हजार परिवार हैं, जो आज भी दूसरे इलाकों में बिजली की जगमग देख मन ही मन कसमसाते रहते हैं। इसे देखते हुए अब ऑफग्रिड बिजली पहुंचाने की दिशा में राज्य सरकार ने हंस फाउंडेशन के माध्यम से पहल की है। इसके तहत विद्युत सुविधा से