13 दिन पहले हुई किशोर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई
(जी.एन.एस) ता 09 इटावा सुल्तानपुर के मेदपुरा मोहल्ले में 27 सितम्बर को 16 साल के किशोर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सुल्तानपुर सीआई देवेश भारद्वाज ने वारदात से पर्दा उठाते हुए बताया कि विकास मेघवाल की हत्या का आरोपित सुल्तानपुर निवासी स्मैकची इमरान उर्फ धुंधिया (27) पुत्र अब्दुज हकीम निकला। उसने विकास को घर में अकेला पाकर स्मैक के लिए पैसे मांगे। जब विकास ने पैसे