इंजीनियस 3 का भव्य आयोजन 100 से ज्यादा मॉडल्स ने किया रैम्प वॉक
(जी.एन.एस) ता 10 जयपुर शहर के एक हाेटल में मॉडल्स ने फैशन के नए-नए ट्रेंड्स से शहरवासियों को रूबरू कराया। नए-नए ट्रेंड्स चाहे वे पहनावे के हों या हेयर स्टाइल के, सभी ने जयपुरवासियों का मन मोह लिया। मौका था फैशन शो इंजीनियस सीजन 3 का। इस भव्य आयोजन में जयपुराइट्स को इंडियन कल्चर, फैशन हेयर एंड ब्यूटी के लेटेस्ट ट्रेंड्स देखने को मिले। राजस्थानी लोक संगीत की मनमोहक मधुर