बेवफाई की वजह से नहीं टूटा है सुजैन से रिश्ता: रितिक
(जी.एन.एस) ता 10 रितिक ने एक न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में खुलकर बात की है। इंटरव्यू के दौरान रितिक ने कहा कि सुजैन के साथ उनका 14 साल का लंबा रिश्ता किसी बेवफाई की वजह से नहीं टूटा है। दोनों के तलाक का कारण कभी रितिक का दूसरे को-स्टार्स से अफेयर बताया जा रहा था और कभी अर्जुन रामपाल से सुजैन की बढ़ रहीं नजदीकियां। रितिक ने कहा,