पहली बार ‘किस’ करने पर निकले थे रेखा के आंसू
(जी.एन.एस) ता 10 हिंदी फिल्म जगत में ऐसा कौन है जो रेखा की खूबसूरती और उनकी अदाकारी का मुरीद नहीं है। दुनियाभर में रेखा के प्रशंसक मौजूद हैं। पिछले साल रेखा की ऑटोबायोग्राफी ‘रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी’ भी बाजार में आई। इसे यासेर उस्मान ने लिखा है। इस किताब में रेखा के जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प बातों पर प्रकाश डालने की कोशिश की गई है। इस मौके पर