ये अभिनेता हैं मॉडल क्रिसी तेगेन का क्रश
जी.एन.एस) ता : 10 लॉस एंजेलिस मॉडल क्रिसी तेगेन का कहना है कि उनका अभिनेता जैक एफ्रॉन पर क्रश है। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, तेगेन ने यह भी स्वीकार किया कि एफ्रॉन पर उनका क्रश ‘पेशेवर’ तौर पर है न कि फिजिकल। पति और संगीतकार जॉन लीजेंड के साथ उनकी 17 महीने की बेटी भी है। तेगेन ने इनस्टाइल मैगजीन से कहा, ‘‘जैक एफ्रॉन पर फिजिकल